महाराष्ट्र: ट्रेन में गोमांस ले जाने के संदेह में 72 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला

घटना बुधवार को धुले-सीएसएमटी एक्सप्रेस में हुई. जलगांव के रहने वाले बुजुर्ग अपनी बेटी से मिलने कल्याण जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन पर अवैध रूप से गोमांस ले जाने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया है कि बुजुर्ग भैंस का मांस ले जा रहे थे, जिस पर प्रतिबंध नहीं है.