पुणे की जोग महाराज व्यायामशाला को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा अपने अधिकार में लेने के बावजूद लगभग पांच वर्षों से कोई कोच नहीं मिला है. महाराष्ट्र राज्य कुश्ती संघ ने 'मिशन ओलंपिक' 2020 और 2024 के लिए महिला पहलवानों की ट्रेनिंग के लिए इसे राज्य के मुख्य केंद्र के तौर पर मान्यता दी थी.