कान फिल्म महोत्सव में भारत की ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार जीता

‘ऑल दैट ब्रीद्स’ डॉक्यूमेंट्री के निर्देशक शौनक सेन हैं. इस फिल्म में मोहम्मद सऊद और नदीम शहबाज़ नामक भाइयों के जीवन को दर्शाया गया है, जो दिल्ली के एक गांव वज़ीराबाद में पक्षियों, विशेष रूप से काली चीलों को बचाते और उनका इलाज करते हैं.