कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए भारतमाला परियोजना, द्वारका एक्सप्रेसवे और आयुष्मान भारत जैसी सात परियोजनाओं में घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि इन घोटालों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पष्ट रूप से ज़िम्मेदार हैं और उनकी जवाबदेही तय की जानी चाहिए.
कैग की रिपोर्ट बताती है कि नेशनल हाईवे-48 पर भीड़भाड़ कम करने के उद्देश्य से इसके समानांतर 14-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग के तौर पर विकसित द्वारका एक्सप्रेसवे को सीसीईए द्वारा 18.20 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर अनुमोदित थे. हालांकि इसे 250.77 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर की लागत से बनाया गया.