हैती में भूकंप से 1,297 लोगों की मौत, तूफान के दस्तक देने से बिगड़ सकते हैं हालात

हैती में 14 अगस्त को 7.2 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में लगभग 5,700 लोग घायल हुए हैं, जबकि हज़ारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं. भूकंप से देश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में कई शहर लगभग पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं और भूस्खलन होने से बचाव अभियान प्रभावित हो रहा है. सोमवार देर रात तक तूफान ‘ग्रेस’ के हैती पहुंचने से हालात और ख़राब होने की आशंका जताई जा रही है.