उत्तराखंड के पुरोला से भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल के ख़िलाफ़ थाने में तहरीर देने वाले उप-ज़िलाधिकारी सोहन सिंह सैनी का राज्य सरकार ने तबादला कर दिया है. शिकायत में उन्होंने सोशल मीडिया में उनकी छवि धूमिल करने, उन्हें एसटी/एससी अधिनियम के तहत फंसाने और जान से मारने की धमकी देने संबंधी आरोप लगाए हैं. वहीं विधायक का कहना है कि सैनी निरंकुश तरीके से व्यवहार करते हैं. उन्होंने लोगों को गुमराह करने के लिए यह फ़र्ज़ी मामला दर्ज कराया है.