भूपेंद्र सिंह झाला भाजपा कार्यकर्ता हैं और गुजरात के मुख्यमंत्री समेत भाजपा के बड़े नेताओं के साथ उनकी तस्वीरें दिखाई देती रही हैं. वे भाजपा को मोटा चंदा भी दे चुके हैं. नेताओं के साथ यह नज़दीकी उनकी स्कीम के क्रियान्वयन को आसान बनाती थी.
एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि किसी ने ग़लत किया है, तो उसे नतीजे भुगतने होंगे. लेकिन क्या सभी मामलों में सीबीआई जांच की ज़रूरत होती है? सीबीआई को बड़े डिफॉल्ट मामलों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. यदि सभी मामलों में सीबीआई पर बोझ डालते हैं तो कुछ हासिल नहीं होगा.