मध्य प्रदेश: जबलपुर के निजी अस्पताल में लगी आग में आठ लोगों की मौत, जांच के आदेश

जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में सोमवार दोपहर लगी भीषण आग में चार मरीज़ों सहित आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य झुलस गए. कलेक्टर ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रियल स्तर की जांच के आदेश दिए गए हैं. साथ ही अस्पताल के डायरेक्टर और मैनेजर के ख़िलाफ़ ग़ैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है.

गुजरात: भरूच में अस्पताल में आग लगने से कोविड-19 के 16 मरीज़ों समेत 18 लोगों की मौत

गुजराज के भरूच स्थित वेलफेयर अस्पताल में हुआ हादसा. हादसे के वक़्त अस्पताल में क़रीब 50 अन्य मरीज़ भी थे, जिन्हें स्थानीय लोगों एवं दमकलकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला. पिछले साल से इस अस्पताल का इस्तेमाल ज़िले के कोविड-19 मरीज़ों के इलाज के लिए किया जा रहा था.

छत्तीसगढ़: रायपुर के निजी अस्पताल में लगी आग, कोरोना संक्रमित चार मरीज़ों की मौत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित राजधानी अस्पताल का मामला. घटना की जांच के ज़िलाधिकारी ने आदेश दे दिए हैं. राहुल गांधी ने सरकार से पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने की अपील की.

मुंबई के कोविड-19 अस्पताल में लगी आग, कम से कम आठ लोगों की मौत

मुंबई के भांडुप पश्चिम इलाके में एक मॉल में स्थित सनराइज़ अस्पताल में बृहस्पतिवार देर रात आग लग गई थी. अस्पताल में कोरोना मरीज़ों का इलाज चल रहा था. आठ लोगों की मौत के अलावा दो और शव भी मिले हैं. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इनकी मौत कोरोना वायरस से हुई है.