जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में सोमवार दोपहर लगी भीषण आग में चार मरीज़ों सहित आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य झुलस गए. कलेक्टर ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रियल स्तर की जांच के आदेश दिए गए हैं. साथ ही अस्पताल के डायरेक्टर और मैनेजर के ख़िलाफ़ ग़ैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है.
वीडियो: हाल ही में गुजरात के सूरत शहर के एक कोचिंग सेंटर में आग लगने की वजह से 22 बच्चों की मौत हो गई थी. इस संदर्भ में द वायर की टीम ने राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर और मुखर्जी नगर इलाकों के दो कोचिंग सेंटर में आग से सुरक्षा की पड़ताल की.