पश्चिम बंगाल सरकार ने कई सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा है कि छात्र और शिक्षक स्कूल के समय में कोलकाता रेप-हत्या मामले को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के विरोध में कई दुर्गा पूजा आयोजकों ने ममता बनर्जी सरकार द्वारा उन्हें दिए जाने वाले वार्षिक उत्सव के मानदेय को अस्वीकार कर दिया है और कहा है कि जब तक दोषियों को उचित सज़ा नहीं मिल जाती, हम सरकारी अनुदान स्वीकार नहीं कर सकते.
प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों की मांग के आगे झुकते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नए प्रिंसिपल सुहृता पॉल सहित अस्पताल अधीक्षक, अतिरिक्त अधीक्षक और चेस्ट मेडिसिन के प्रमुख को उनके पद से हटा दिया है. वहींं, आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की नई नियुक्ति भी रद्द कर दी गई है.