गुजरात: राजकोट अग्निकांड के बाद राज्य के सभी गेमिंग ज़ोन बंद किए गए

गुजरात सरकार ने 25 मई को राजकोट के टीआरपी गेम ज़ोन में आग लगने की घटना के बाद आठ प्रमुख शहरों में सभी 101 पंजीकृत गेमिंग ज़ोन बंद करने का आदेश दिया है. इसके अलावा ऐसे सभी प्रतिष्ठानों के मालिकों के ख़िलाफ़ केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया है, जो नियमों का उल्लंघन कर चलाए जा रहे हैं.