बिहार के गया ज़िले में बीते 22 फरवरी को हुई घटना. मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय मोहम्मद बाबर के रूप में हुई है, जबकि हमले में घायल दो युवकों साजिद और रुकमद्दीन का इलाज जारी है.
बीते छह जून को बिहार की गया पुलिस ने तीन नक्सलियों को जिलेटिन स्टिक और इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर के साथ गिरफ़्तार करने का दावा किया था.