जम्मू-कश्मीर: प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी और सांसद इंजीनियर राशिद की पार्टी के बीच गठबंधन

विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के महज़ दो दिन पहले सांसद इंजीनियर राशिद की अवामी इत्तेहाद पार्टी और जमात-ए-इस्लामी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है. एआईपी दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम में जमात के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी, वहीं जमात पूरे कश्मीर में एआईपी के उम्मीदवारों को समर्थन देगी.

अगर जमात से प्रतिबंध हटा लिया जाए तो हम लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेंगे: जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले के दो सप्ताह बाद 28 फरवरी, 2019 को जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.