कृष्णागिरी ज़िले के बरगुर में फ़र्ज़ी एनसीसी कैंप में कम से कम 13 छात्राओं के कथित यौन शोषण और एक से बलात्कार का मामला सामने आया था. पुलिस का कहना है कि यौन उत्पीड़न के मुख्य संदिग्ध ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली और एक दिन पहले उसके पिता एक सड़क दुर्घटना में गुज़र गए.
तमिलनाडु के कृष्णागिरी में एक फ़र्ज़ी एनसीसी कैंप आयोजित कर इसमें शामिल हुई कम से कम 13 छात्राओं का कथित तौर पर यौन शोषण किया गया और एक से बलात्कार हुआ. स्कूल को जब इस बारे में सूचित किया गया तो उसने पुलिस के पास न जाकर मामले को दबाने का प्रयास किया.