वीडियो: बिहार के खगड़िया के अगुवानी घाट से लेकर भागलपुर के सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर क़रीब 3.17 किलोमीटर लंबा पुल बन रहा है. 2015 में पुल की आधारशिला रखी गई. इसे 2019 तक बनकर तैयार होना था. लेकिन हाल यह है कि 8 साल में 8 बार इस समयसीमा को बढ़ाया गया है. वहीं, पिछले 14 महीने में दो बार पुल का कुछ हिस्सा ढहकर गंगा में समा चुका है.
बिहार के भागलपुर ज़िले में गंगा नदी पर बने पुल का एक हिस्सा ढह गया था. हालांकि अधिकारियों ने कहा था कि निर्माण में ख़ामियों को देखते हुए इसे योजनाबद्ध तरीके से गिराया गया है. इसके निर्माण का ठेका एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड को मिला था, जो गुजरात में पुल समेत कई निर्माण परियोजनाओं से भी जुड़ी है.