गुजरात: अहमदाबाद की पिराना दरगाह में क़ब्रों को तोड़े जाने पर तनाव, 37 गिरफ़्तार

पिराना दरगाह लंबे समय से हिंदुओं और मुसलमानों दोनों के लिए पूजा का स्थान रहा है. इस स्थान को सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल के रूप में देखा जाता है. 7 मई को राज्य में तीसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद उसी रात वहां दो समूहों के बीच झड़प हुई, जिसमें पथराव और तोड़फोड़ के दौरान कुछ क़ब्रों और मूर्तियों को नुकसान पहुंचा.