शिमला के संजौली में स्थित एक मस्जिद को अवैध बताते हुए उग्र प्रदर्शन हुए हैं. राज्य सरकार के मंत्री का दावा है कि मस्जिद की ज़मीन सरकारी है, हालांकि वक़्फ़ बोर्ड ने इसे अदालत में चुनौती दी है.
हिमाचल प्रदेश में हुए एक एसिड अटैक के आरोप में सज़ा काट चुके दो दोषियों को पीड़िता को अतिरिक्त मुआवज़ा देने का आदेश देते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि ऐसे अपराध में किसी तरह की नरमी की गुंजाइश नहीं है. पीड़िता को ऐसे हमले से जो आघात पहुंचा है उसकी भरपाई दोषियों को सज़ा देने या किसी भी मुआवज़े से नहीं की जा सकती.