तमिलनाडु: राज्यगान से ‘द्रविड़’ शब्द को हटाए जाने पर सरकार और राज्यपाल के बीच टकराव

18 अक्टूबर को दूरदर्शन तमिल में आयोजित चेन्नई दूरदर्शन टीवी स्टेशन के स्वर्ण जयंती समारोह में राज्यपाल आरएन. रवि मुख्य अतिथि थे, जहां पारंपरिक राज्य गीत की वह पंक्ति नहीं गायी गई, जिसमें द्रविड़ शब्द आता है. सत्तारूढ़ डीएमके के साथ-साथ अन्य दलों ने भी इसकी आलोचना की है.