देव कोहली ने 90 के दशक में कई हिट गाने दिए थे. उनका जन्म पाकिस्तान में हुआ था. वह 1949 में दिल्ली चले आए थे. 1964 में मुंबई पहुंचकर उन्होंने काम की तलाश शुरू की थी. 1969 में फिल्म ‘ग़ुंडा’ के साथ उन्होंने इंडस्ट्री में क़दम रखा. हालांकि उन्हें पहला बड़ा ब्रेक 1971 की फिल्म ‘लाल पत्थर’ के गाने ‘गीत गाता हूं मैं’ से मिला.
गीतकार योगेश ने राजेश खन्ना की फिल्म आनंद, जया भादुड़ी की फिल्म मिली, अमोल पालेकर की फिल्म रजनीगंधा, छोटी सी बात और बातों बातों में के अलावा अमिताभ बच्चन की फिल्म मंज़िल के लिए यादगार गीत लिखे थे.