वैश्विक लैंगिक अंतर सूचकांक में भारत 129वें स्थान पर, पूर्ण समानता आने में लगेंगे 134 साल

'ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2024' में भारत 146 देशों की सूची में 129वें स्थान पर है, जो पिछले साल की तुलना में दो पायदान नीचे है. भारत उन देशों में भी शामिल है जहां आर्थिक लैंगिक समानता सबसे कम है.