असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया कि बाढ़ से राज्य में सात और लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 23 जिलों में 12 लाख से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं. वहीं, बिहार में बिजली गिरने से पिछले 24 घंटों में 12 ज़िलों के 21 लोगों की मौत हो गई है.
गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से जुड़ी घटनाओं के कारण महाराष्ट्र में सबसे अधिक 430 लोगों की मौत हो हुई, जबकि पश्चिम बंगाल में मरने वालों की संख्या 227 है.