ऐसा अनुमान है कि मुंबई में आयोजित विश्वविजेता भारतीय क्रिकेट टीम की विक्ट्री परेड के दौरान 3,00,000 प्रशंसक सड़कों पर आ जुटे थे. गौरतलब है कि दो ही दिन पहले उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक धार्मिक आयोजन में जुटी लाखों की भीड़ के बीच मची भगदड़ में 123 लोग मारे गए थे.
माना जा रहा है कि शिकायत उस घटना को लेकर की गई है जब क्रिकेट विश्वकप के दौरान 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मुहम्मद रिज़वान आउट होकर ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे और भारतीय प्रशंसकों ने उन्हें देखकर नारेबाज़ी की थी.