भारतीय ओलंपिक संघ के दस सदस्यीय एथलीट आयोग के कुछ सदस्यों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में एक बयान तैयार किया था, लेकिन एक वरिष्ठ सदस्य द्वारा रोके जाने के बाद इसे जारी नहीं किया गया. इस आयोग की अध्यक्ष पूर्व ओलंपियन और बॉक्सर मैरी कॉम हैं.