ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामेनेई ने एक बयान में गाज़ा और म्यांमार के साथ भारत को भी उस सूची में रखा था, जहां मुसलमानों की स्थिति ठीक नहीं है. भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अल्पसंख्यकों पर बयानबाज़ी करने वाले देशों को दूसरे के बारे में राय ज़ाहिर करने से पहले अपना रिकॉर्ड देखना चाहिए.