बिहार के राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर कहा है कि इस भारत में अब उन्मादियों के राम बचे हैं. अब लोगों के, ग़रीबों के, सबरी की जूठन खाने वाले राम भारत में नहीं, बल्कि पत्थरों के भीतर क़ैद रहेंगे.
महागठबंधन सरकार में राजद के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने उनके विभाग के भ्रष्टाचार को लेकर कहा था कि 'विभाग में कोई ऐसा हिस्सा नहीं है, जो चोरी नहीं करता है.' उनका यह भी कहना था कि वे 2006 में ख़त्म कर दिए गए एपीएमसी अधिनियम और मंडी प्रणाली को बहाल किए जाने तक चैन से नहीं बैठेंगे.