अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में शनिवार को एक मकान में छिपे आतंकवादियों ने कुछ नागरिकों को बंधक बना लिया था. बंधकों को छुड़ाने के दौरान आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी कर दी जिसके जवाब में सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की.
आरटीआई के जरिए गृह मंत्रालय से मिले आंकड़े बताते हैं कि मई, 2014 से मई, 2017 तक में सिर्फ जम्मू कश्मीर में 812 आतंकी घटनाएं हुईं. इन घटनाओं में 62 नागरिक मारे गए, जबकि 183 जवान शहीद हो गए.
सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी भी मारे गए हैं.