असम सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि एक शिक्षक से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय सभी प्रकार की शालीनता का उदाहरण होने की उम्मीद की जाती है, इसलिए ड्रेस कोड का पालन करना आवश्यक हो गया है. सभी शिक्षकों को भड़कीले न दिखने वाले सादा रंगों के साफ, सभ्य और शालीन कपड़े पहनने होंगे.
घटना देवरिया के संवरेजी खर्ग गांव की है. आरोप है कि 17 साल की युवती ने जींस- टॉप पहनने की ज़िद की थी, जिसके बाद परिजनों ने उसे बेरहमी से पीटा और सिर पर गहरी चोट लगने से लड़की की मौत हो गई. मृतका की मां की शिकायत परलड़की के दादा-दादी सहित दस लोगों के पर मामला दर्ज किया गया है.