शुक्रवार को आगामी झारखंड विधानसभा के लिए एनडीए के सीट बंटवारे में कुल 81 सीटों पर भाजपा के 68, आजसू के 10, जदयू के दो और लोजपा के एक सीट पर लड़ने की घोषणा हुई थी. इसके बाद भाजपा के तीन बार के विधायक केदार हाजरा और आजसू के उमाकांत रजक झामुमो में शामिल हो गए.