चेतन चौहान उत्तर प्रदेश के दूसरे मंत्री हैं, जिनका कोरोना वायरस से निधन हुआ है. इससे पहले बीते दो अगस्त को राज्य की तकनीकी शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण का भी निधन इस महामारी के कारण हो गया था. चौहान उत्तर प्रदेश कैबिनेट में सैनिक कल्याण, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा मंत्री थे.
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और कानपुर के घाटमपुर से विधायक कमल रानी वरुण की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट 18 जुलाई को आई थी. इसके बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था.