गुजरात चुनाव: पुल हादसे के गवाह रहे मोरबी में भाजपा की बड़ी जीत

मोरबी सीट पर भाजपा उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया ने अपने निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी को 62,079 मतों से हराया है. अक्टूबर महीने के अंत में मोरबी में हुए पुल हादसे में लगभग डेढ़ सौ लोगों की जान गई थी. मोरबी ज़िले की दो अन्य सीटों- टंकारा और वांकानेर में भी भाजपा ने जीत हासिल की है.