कर्नाटक पुलिस भर्ती घोटाला: ऑडियो क्लिप में भाजपा विधायक के पैसे लेने की बात स्वीकारने का दावा

कर्नाटक में 543 पुलिस उप निरीक्षकों की भर्ती में हुए घोटाले के संबंध में सामने आई एक ऑडियो क्लिप में कनकगिरी से भाजपा विधायक बसवराज दुरुगप्पा ददेसुगुर कथित तौर पर नौकरी दिलाने में मदद करने के लिए 15 लाख रुपये लेने की बात स्वीकारते हैं. इस घोटाले की जांच सीआईडी द्वारा की जा रही है.