केंद्र ने भाजपा नेता किरीट सोमैया सेक्स टेप स्टोरी चलाने वाले चैनल का लाइसेंस निलंबित किया

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 30 दिन के लिए मराठी समाचार चैनल ‘लोकशाही’ का लाइसेंस इस आधार पर निलंबित कर दिया है कि चैनल के संचालक वे लोग नहीं हैं, जिनके नाम पर लाइसेंस जारी किया गया था. पिछले साल भाजपा नेता किरीट सोमैया के कथित सेक्स टेप पर रिपोर्ट के लिए इस चैनल को 72 घंटे का निलं​बन नोटिस मंत्रालय से मिला था.