विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने संसद में कहा कि रूसी सेना में सेवा देने वाले आठ भारतीय नागरिकों की मौत हुई है. इससे पहले सरकार ने केवल चार मौतों की पुष्टि की थी.
कुवैत में एक बहुमंजिली इमारत में आग से मारे गए 45 भारतीयों में से सर्वाधिक 23 मृतक केरल से हैं. राज्य सरकार ने घायलों के इलाज और मृतकों के शवों को वापस लाने सहित राहत कार्यों में मदद के लिए स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज को कुवैत भेजने का फैसला किया था. पर केंद्र सरकार से अनुमति नहीं मिली.