बीते रविवार को ओडिशा स्थित 13वीं सदी के सूर्य मंदिर के बाहर पर्यटकों की भारी भीड़ थी. टिकट लेने के बावजूद मंदिर परिसर में प्रवेश में हुई देरी से नाराज़ पर्यटकों ने जबरन घुसने की कोशिश की. गेट पर तैनात सीमित कर्मचारियों को परिसर के बाहर पर्यटकों की बड़ी भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया था.