बिहार के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) में बीए ऑनर्स के एक छात्र को राजनीति विज्ञान के 100 अंकों के पेपर में 151 अंक मिले, जबकि बीकॉम के एक अन्य छात्र को एक पेपर में शून्य अंक मिलने के बावजूद भी पास करके अगली कक्षा में भेज दिया.
ज्ञान की जब भी चर्चा होती है तो वो बिहार के ऐतिहासिक नालंदा और विक्रमशिला विश्वविद्यालय का ज़िक्र किए बिना पूरी नहीं होती, लेकिन उसी बिहार में आज शिक्षा व्यवस्था का हाल ये है कि आधा दर्जन विश्वविद्यालयों में विभिन्न सत्रों की परीक्षाएं कई सालों से लटकी हुई हैं.