ओडिशा: सामाजिक कार्यकर्ता गिरफ़्तार, रिहाई के लिए यूएन के विशेष दूत और एनएचआरसी से अपील ओडिशा के कालाहांडी जिले में नियमगिरि सुरक्षा समिति के संयोजक लिंगराज बाग उर्फ आजाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.09/03/2019