सेना मेडल से सम्मानित लेफ्टिनेंट कर्नल करणबीर सिंह नट नवंबर 2015 में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में आतंकवादियों से लड़ते हुए गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में चले गए थे. उन्होंने कुपवाड़ा के पास एक गांव में छिपे आतंकवादियों के ख़िलाफ़ तलाशी अभियान का नेतृत्व किया था. उनका इलाज पंजाब के जालंधर स्थित सैन्य अस्पताल में चल रहा था.