मध्य प्रदेश: युवक के गले में पट्टा बांध भौंकने को मजबूर किया, आरोपियों के घरों पर बुलडोज़र चला

घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है, जो क़रीब महीने भर पहले घटी है. पीड़ित युवक का आरोप है कि आरोपी उन्हें इस घटना का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग कर रहे थे. पुलिस में शिकायत करने पर भी कार्रवाई न होने पर युवक ने ख़ुद ही वीडियो वायरल कर दिया. इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.