रविवार शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने कोविड संक्रमित होने की पुष्टि की थी. उनके अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम, यूपी भाजपा अध्यक्ष और राज्य के एक मंत्री भी कोविड संक्रमित पाए गए हैं.
विधान परिषद में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग जनता के प्रति जवाबदेही के बजाय अपराधियों के प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं. यह लोकतंत्र के लिए ख़तरनाक है.