कर्नाटक में तुवरकेरे से भाजपा विधायक और कर्नाटक राज्य मसाला विकास बोर्ड के अध्यक्ष एएस जयराम ने अपनी पार्टी पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने बेहतर बोर्ड या निगम में नियुक्ति की मांग करते हुए कहा कि मसाला विकास बोर्ड के लिए 10 रुपये का भी कोष नहीं है. स्थिति ऐसी है कि मुझे वहां जाकर खाना और टिफिन देना होगा. मैं ऐसा पद क्यों लूं?