विरोध के बाद राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने ‘लेस्बियनिज्म’ को अपराध बताने वाला संशोधित पाठ्यक्रम वापस लिया

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने स्नातक मेडिकल छात्रों के फॉरेंसिक मेडिसिन पाठ्यक्रम को संशोधित करते हुए 'सोडोमी' और समलैंगिकता को अप्राकृतिक यौन अपराधों की श्रेणी में वापस रखा था. व्यापक आलोचना के बाद उक्त संशोधन वापस ले लिए गए हैं.