मेरठ के मेडिकल थाने पर 'भाजपा कार्यकर्ताओं का आना मना है' पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ने छह स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने बताया कि एक संपत्ति विवाद के सिलसिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी पर अनुचित पक्ष लेने का दबाव बनाया था, जिससे इनकार के बाद उन्होंने हंगामा किया और थाना प्रभारी का नाम लिखते हुए यह पोस्टर लगा दिया.