असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा मेघालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पर फिर हमला करते हुए कहा कि उनकी सरकार इस संभावना पर चर्चा कर रही है कि विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हुए छात्र असम सरकार द्वारा निकाली नौकरियों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.
बीते सप्ताह हिमंता बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में अचानक आई बाढ़ के लिए मेघालय के री-भोई ज़िले में स्थित मेघालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुए निर्माण कार्य को ज़िम्मेदार ठहराया था. अब उन्होंने कहा है कि यूनिवर्सिटी का गेट 'मक्का' जैसा बना है.