डब्ल्यूएफआई को निलंबित करने की मांग करने वाले पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस सचिन दत्ता की पीठ ने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा नियुक्त एडहॉक समिति को रद्द करना 'अनुचित' था.
केंद्रीय सूचना आयोग ने आरटीआई प्रावधान के अंतर्गत सूचना के आवेदन प्राप्त करने के लिए बीसीसीआई को 15 दिन के अंदर आॅनलाइन और आॅफलाइन तंत्र तैयार करने के निर्देश दिए. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि सीआईसी के फैसले का अध्ययन करने के बाद उचित क़ानूनी रास्ता अपनाया जाएगा.