राजकुमार कोहली मल्टीस्टारर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपने करिअर में 15 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया था. उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में बदले की आग (1982), नौकर बीवी का (1983), राज तिलक (1984), बीस साल बाद (1988) आदि शामिल हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी और बेटे अभिनेता अरमान कोहली हैं.