25 राज्यों में भूजल में आर्सेनिक और 27 राज्यों में फ्लोराइड पाया गया: केंद्र सरकार

केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री बिश्वेश्वर टुडू ने राज्यसभा में  एक लिखित उत्तर में बताया कि 25 राज्यों के 230 ज़िलों के कुछ हिस्सों में भूजल में आर्सेनिक और 27 राज्यों के 469 ज़िलों में फ्लोराइड होने की जानकारी मिली है. उन्होंने जोड़ा कि भूजल में इस तरह का दूषण (Contamination) अधिकतर भूगर्भिक है.