चतरा विधानसभा क्षेत्र से कई उम्मीदवार मैदान में है. लेकिन मुख्य मुकाबला 'इंडिया' गठबंधन की रश्मि प्रकाश और एनडीए के जनार्दन पासवान के बीच माना जा रहा है. हालांकि, चतरा के अनिल कहते हैं कि ‘दोनों उम्मीदवार ख़राब हैं.’
यह आंकड़ा सभी 11 नक्सल प्रभावित राज्यों का है. साल 2016 से जुलाई 2018 तक हार्ट अटैक, मलेरिया-डेंगू, आत्महत्या और अन्य गैर नक्सली कारणों से 1294 सीआरपीएफ जवानों की मौत हुई है.