नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर हुई विमान दुर्घटना में केवल पायलट ही जीवित बचे हैं.
नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय यति एअरलाइन का विमान सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में पांच भारतीय नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे. अधिकारियों ने कहा कि चार और शव बरामद करने के प्रयास जारी हैं.
नेपाल की सेना ने सोमवार को बताया कि रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुए यात्री विमान का मलबा मस्टांग ज़िले में मिला है. विमान में चार भारतीय, दो जर्मन और 13 नेपाली नागरिकों सहित कुल 22 लोग सवार थे. कनाडा में निर्मित यह विमान पोखरा से मध्य नेपाल स्थित मशहूर पर्यटक शहर जोमसोम की ओर जा रहा था.