पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के पास कहिया वाला बाज़ार इलाके में सात सितंबर की देर रात को हुई घटना. पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल रमनदीप सिंह नाम के वेटर को गिरफ़्तार कर लिया गया है. दो आरोपी निहंग सिख- चरणजीत सिंह और तरुणदीप सिंह की तलाश की जा रही है.