हिमाचल प्रदेश के मंडी, पधार और कुल्लू जिलों में बादल फटने की तीन घटनाओं के बाद दो लोगों की मौत, हुई है और 50 से अधिक लोग लापता है. वहीं, उत्तराखंड के केदारनाथ में भारी बारिश के कारण कम से कम दस लोगों की जान गई है और कई लोग लापता हैं.
शुक्रवार को रायलसीमा के तीन ज़िलों एवं एक दक्षिणी तटीय ज़िले में भारी वर्षा होने से भयंकर तबाही हुई है. आंध्र प्रदेश सड़क परिवहन निगम की तीन बसें कडप्पा ज़िले में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में फंस गई, जिसमें कम से कम 12 लोगों की जान चली गई और 18 अन्य लापता हो गए.